बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर सोमवार को एसएसबी और तहसील प्रशासन की ओर से भारत नेपाल सीमा पर पांच किलोमीटर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। जमीन पर बने पक्के मकान बुलडोजर चलाकर गिरवा दिए गए।

भारत नेपाल सीमा पर बसे रूपईडीहा में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। सशस्त्र सीमा बल के पत्र पर सरकार ने सीमावर्ती सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद में नानपारा तहसील क्षेत्र के रूपईडीहा में अतिक्रमण पाया गया। जिस पर सोमवार को एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत की देखरेख में उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव की अगुवाई में जवानों के साथ उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, लेखपाल शैलेश कुमार और नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। 

टीम ने सीमा क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में बने अवैध निर्माण को गिरवा दिया। इससे अफरा तफरी का माहौल रहा। कमांडेंट ने बताया कि अब पुनः जमीन पर कब्जा न हो, इसके लिए सोमवार और शुक्रवार को जांच की जाएगी। साथ ही पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया जायेगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : मिजोरम छोड़ सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर