बरेली: नए डीएम ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज

बरेली: नए डीएम ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज

बरेली, अमृत विचार। नए डीएम रविंद्र कुमार मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पदभार ग्रहण करनें से पहले कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देखी। इंग्लिश रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, जिले के केंद्रीय अभिलेखागार, जिला निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अद्यापित अधिकारी कार्यालय, ड्रग्स विभाग और शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदक तहसीलों में खा रहे चक्कर

इस दौरान डीएम ने साफ सफाई पर ज्यादा फोकस करते हुए रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश दिए। 2011 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार ने कम्प्यूटर रूम का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कोषागार में जाकर डीएम बरेली का पदभार ग्रहण किया।

रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के दौरान वह हंस पड़े। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में डीएम ने कहा कि जिले में अमन चैन कायम रखने के साथ मुखमंत्री की प्राथमिकता के कार्य कराकर आमजन को लाभ पहुंचाएंगे।

सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण कराएंगे। डीएम ने अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से शहर की ज्वलंत समस्याओं को जाना।

कुतुबखाना पुल के निर्माण में अड़चन, कूड़ा निस्तारण सही न होने, मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामले आदि कई मामले उनके समझ रखे गए। इसके बाद डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बरेली: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, एक घायल

ताजा समाचार

हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन
Kanpur: कट और शॉर्टकट ने काट दी तीन जिदंगियों की डोर, कार में फंसीं शिक्षिकाओं और चालक को शीशे तोड़कर निकाला
कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
ब्रिटेन में लगातार दूसरे महीने घटी मुद्रास्फीति, ब्याज दर में कटौती का रास्ता साफ 
कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे