Asian Games 2023 : अदिति स्वामी को अपनी आदर्श खिलाड़ी ज्योति से हारने का कोई मलाल नहीं, जानिए क्या बोलीं?

Asian Games 2023 : अदिति स्वामी को अपनी आदर्श खिलाड़ी ज्योति से हारने का कोई मलाल नहीं, जानिए क्या बोलीं?

हांगझोऊ। भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी को एशियाई खेलों की कंपाउंड तीरंदाजी सेमीफाइनल स्पर्धा में मंगलवार को यहां ज्योति सुरेखा वेन्नम से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 17 साल की इस खिलाड़ी को इसका कोई मलाल नहीं है। 

अदिति ज्योति को अपना आदर्श मानती है और उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत के दो खिलाड़ी महिला एकल में पदक के दावेदार हैं। सत्रह साल की अदिति ने विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में ज्योति को शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही ज्योति ने दो महीने पहले मिली हार का बदला पूरा किया। अदिति अब कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी जबकि तीसरी बार एशियाई खेलों में भाग ले रही ज्योति पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगी। 

अदिति ने कहा,  वह (ज्योति) मेरी आदर्श हैं। उनके खिलाफ खेलने का मैं लुत्फ उठाती हूं। पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में हम दोनों का सामना हुआ था। इस खिलाड़ी ने कहा, उस समय मैं जीती थी और आज वह जीत गयी। इसमें कोई बड़ा मसला नहीं है। क्योंकि हम दोनों में से कोई भी जीते पदक भारत आयेगा। कंपाउंड तीरंदाजी ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं है ऐसे में अदिति एशियाई खेलों में अपने पहले अभियान को कांस्य पदक जीतकर यादगार बनाना चाहती है। अदिति ने कहा,  यह हमारे लिए काफी खास टूर्नामेंट है। हमारे लिए यह ओलंपिक की तरह है। मैं काफी खुश हूं और हर क्षण का लुत्फ उठा रही हूं।

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : कौन हैं अर्जुन-सुनील? जिन्होंने केनोए में पदक के 29 साल के सूखे को किया खत्म

ताजा समाचार

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था, गौतम गंभीर ने की सैम कोंस्टस की आलोचना 
Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी
हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम