अयोध्या में शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने रवाना की जागरूकता रैली

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान शुरू हो गया। डीएम नितीश कुमार व सीएमओ डॉ. संजय जैन ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारम्भ किया। डीएम ने अभियान में लगे लोगों को साफ-सफाई रखने और वातावरण को स्वच्छ बनाने की शपथ भी दिलाई ।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश को दिमागी बुखार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 11 विभागों के आपसी समन्वय से जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने शपथ दिलाई कि संचारी रोग के खिलाफ लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा परिवार व समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान तीन से 31 अक्टूबर तक व दस्तक अभियान 16 से 31अक्टूबर तक चलेगा।
अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार , इंफ्लुएंजा से ग्रसित लोगों के साथ-साथ संभावित क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगे। इसके अलावा वह क्षेत्रवार ऐसे मकानों को सूची बनाएंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क पर विशेष ध्यान रखेंगे ।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुभारंभ अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ.वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. राजेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई से 15 इंस्पेक्टरों का तबादला,12 नए चेहरे संभालेंगे कमान