बहराइच में मां को ही घर से भगा रही बेटी, एसडीएम को शिकायत सुनाते रोने लगी महिला

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जगतापुर गांव निवासी महिला को उसकी बेटी ही घर से भगा रही है। महिला की बेटी और दामाद ने जमकर पिटाई की। उसे घर में रहने नहीं दे रही है। इसकी फरियाद सुनाने मंगलवार को महिला एसडीएम के यहां पहुंची। एडीएम ने कोतवाली देहात पुलिस को निर्देशित किया है।
कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत जगतापुर के मजरा बधाबाग निवासी कृष्णावती पत्नी बद्री प्रसाद को कोई बेटा नहीं है। कृष्णावती की बेटी मीना कुमारी पत्नी राजू है। महिला की बेटी ससुराल में न रहकर मायके में रह रही है। महिला मंगलवार को एसडीएम सदर पूजा यादव को बेटी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। महिला एसडीएम को व्यथा बताते हुए रोने लगी। महिला ने बताया कि उसे फालिज मार चुका है। वह अपने बूढ़े पति के साथ रहती है। लेकिन बेटी दो जून की रोटी के लिए घर से मार पीटकर भगा रही है। कोतवाली देहात पुलिस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
महिला का कहना है कि कोई घरेलू कार्य न कर पाने के चलते बेटी उसकी पिटाई कर रही है। घर से भगा रही है। ऐसे में वह इस उम्र में कहां रहे। महिला एसडीएम से व्यथा सुनाते हुए रोने लगी। एसडीएम पूजा यादव ने कोतवाली देहात पुलिस को महिला को न्याय दिलाने और बेटी को समझाने के निर्देश दिए हैं। सीओ सिटी राजीव सिसोदिया ने भी कोतवाल से बात कर महिला को घर में रहने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : नशे में धुत युवाओं ने लगाया जय श्री राम का जयकारा, Viral हो रहा वीडियो