बरेली: बिहारीपुर पुलिस ने डंडा मारकर तोड़ी बाइक, वीडियो वायरल

बरेली: बिहारीपुर पुलिस ने डंडा मारकर तोड़ी बाइक, वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिस का लोगों से अभद्रता करना आम बात हो गई है। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पहले तो युवक को डंडा मारा और फिर डंडा माकर उसकी बाइक की लाइट और इंडीकेटर तोड़ दिए। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने इसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया। …

बरेली, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिस का लोगों से अभद्रता करना आम बात हो गई है। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पहले तो युवक को डंडा मारा और फिर डंडा माकर उसकी बाइक की लाइट और इंडीकेटर तोड़ दिए। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने इसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो एडीजी को ट्वीट किया गया है। इसके बाद मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

एडीजी अविनाश चंद्र को एक वीडियो ट्वीट किया गया है। वीडियो में बिहारीपुर पुलिस शाम को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकती है और उसे डंडा मारती है। इसके बाद वह युवक की बाइक की लाइट और इनडीकेटर को डंडे मारकर तोड़ देती है। यह देखकर वहां पर तमाम लोग जुट जाते हैं।

इन्हीं में से एक युवक ने घटनाक्रम की वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने की जानकारी पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

यहां बता दें की बिहारीपुर चौकी पुलिस की आम लोगों के साथ अभद्रता करने की शिकायतें आए दिन आती रहती है। पूर्व में एक सफाई कर्मचारी से चौकी पुलिस ने अभद्रता की थी। सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी तो माफी मांगकर जैसे-तैसे विवाद शांत हुआ। चौकी पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा नहीं है।

एडीजी से मिले सपाई ,बोले- चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे जनता को
बरेली। वाहन चेकिंग के नाम पर जनता के उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एडीजी से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर लोगों को परेशान कर रही है। कोरोना काल में जनता पर चालान की मार समझ से परे है।

सरकार अपना खजाना भरने के लिए गरीब जनता की जेब पर चालान के नाम पर डाका डाल रही है। महानगर अध्यक्ष ने एडीजी अविनाश चंद्र को बताया कि बिहारीपुर पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिपाही ने युवक की बाइक पर डंडा मारकर उसकी लाइट तोड़ दी।

शिकायत के बाद एडीजी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। इस मौके पर महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद यादव एडवोकेट, शमीम अहमद , शेर सिंह, हैदर अली, कलीमुद्दीन ,अशफाक गाजी, हेमंत यादव एडवोकेट, सुधीर राजपूत, मुकेश,डा. चांद , आशु सक्सेना, रविकांत यादव, राजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।