रामपुर: महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता ही सेवा है- आजम खां

रामपुर, अमृत विचार। मोहम्मद अली जौहर विश्विद्यालय में 1 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान का आगाज हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति मोहम्मद आजम खां ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
महात्मा गांधी ने कहा था- ''स्वच्छता ही सेवा है। विश्वविद्यालय में रविवार को कुलाधिपति ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए हर विभाग को अलग-अलग दिन दिए गए हैं। इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ. मोहम्मद आरिफ, रजिस्ट्रार डॉ. एसएन सलाम, डॉ. गुलरेज निजामी, डॉ. स्वाति सिंह राणा, डॉ. गुल अफशा, डॉ. रेखा, डॉ. फरहा, रूप सिंह, दीपक जैन, प्रीति विश्वास आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- राजघाट ही नहीं यूपी के रामपुर में भी दफ्न हैं बापू की अस्थियां