आज चित्तौड़गढ़ जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे सम्बोधित

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले में जनसभा को संबोधित एवं विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले सांवलिया सेठजी के दर्शन करेंगे, उसके बाद चित्तौड़गढ़ में पूर्वाह्न 11 बजे विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उसके पश्चात सभा को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनसभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर सुरक्षा , पांडाल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सोमवार को सभा में विश्व और देश के लोकप्रिय नेता मोदी को सुनने के लिए प्रदेश भर से लाखों की संख्या में आमजन चित्तौड़गढ़ आएगा।
यह भी पढ़ें- आम चुनाव में तमिलनाडु, पुड्डुचेरी की सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य: स्टालिन