पीलीभीत: साहब की सड़क हो गई चकाचक, पब्लिक अभी खाए हिचकोले...अभी करिए इंतजार!

पीलीभीत: साहब की सड़क हो गई चकाचक, पब्लिक अभी खाए हिचकोले...अभी करिए इंतजार!

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। इसके बाद भी सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। नवीनीकरण तो दूर, सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। वहीं अफसरों की नजर में बेहतर काम दिखाने के लिए सही सड़कों की मरम्मत तो दूर, नवीनीकरण कर दिया गया। साहब की सड़कों  एक बार फिर चकाचक हो गई, मगर आम लोगों के लिए टूटी सड़कों पर हिचकोले खाने के सिवाय कुछ नहीं है।

बता दें कि मोहल्लों की सड़कों पर जिम्मेदारों की निगाह तो पहले से नहीं पहुंच रहीं। मगर मुख्य सड़कों की बदहाली उनसे भी नहीं छिपी। रामलीला रोड, असम हाईवे से बीसलपुर हाईवे के बीच की सड़क, असम हाईवे से बरहा की ओर आने वाली सड़क, ओवरब्रिज के बीच सर्विस रोड, चीनी मिल रोड, टनकपुर हाईवे से ठेका चौकी रोड, आवास विकास चौराहे से टनकपुर हाईवे की ओर आने वाली सड़कें शामिल है।

बारिश के दिनों में इन सड़कों से गुजरना दूभर हो जाता है। लोगों ने कई बार सड़कों की मरम्मत को लेकर शिकायत पत्र दिए। वहीं यह सड़के सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके बाद भी इन सड़कों की मरम्मत को लेकर गंभीरता नहीं  दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पनप रहे सट्टे के धंधेबाज, हिस्ट्रीशीटर खाईबाड़...संरक्षक बने जिम्मेदार!

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे