बरेली: गंगा में नहाने आए दो बुजुर्ग डूबे, एक को बचाया...दूसरा लापता

बरेली: गंगा में नहाने आए दो बुजुर्ग डूबे, एक को बचाया...दूसरा लापता

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। भाद्र पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए दो बुजुर्ग नहाने के दौरान डूब गए। इस दौरान वहां मौजूद गोताखोरों की मदद से एक को डूबने से बचा लिया। जबकि दूसरे बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा। उनकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। 

बता दें, थाना सिरौली के कस्बा निवासी 52 वर्षीय प्रभु दयाल पांडे व 50 वर्षीय रामनिवास उर्फ कल्लू रामगंगा घाट पर स्नान करने आए थे, इस दौरान ज्यादा पानी होने की वजह से दोनों डूबने लगे। उन्हें डूबता देख लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े।

मौके पर मौजूद गोताखोरों ने रामनिवास को बचा लिया। जबकि प्रभु दयाल पांडे का कोई सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना पर पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचे। काफी तलाश के बाद भी अभी तक प्रभु दयाल का कोई सुराग नहीं लगा है। उनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग के कर्मचारी ने ऑफिस में खाया जहर, मौत