लखनऊ: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर खालिद रशीद फरंगी महली ने की अपील, कहा- हिन्दू भाइयों का गणेश उत्सव है, भाईचारा बनाए रखें

लखनऊ: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर खालिद रशीद फरंगी महली ने की अपील, कहा- हिन्दू भाइयों का गणेश उत्सव है, भाईचारा बनाए रखें

अमृत विचार, लखनऊ। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है। ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार यानी आज राजधानी लखनऊ में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालेंगे। वहीं मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी को जिला प्रशासन की गाइडलाईन का पालन करने की अपील की है। साथ ही कहा कि वक्त पर जुलूस शुरू करें और वक्त पर जुलूस खत्म करें।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज हमारे हिन्दू भाइयों का गणेश उत्सव है। ऐसे में ध्यान रखे कि किसी को परेशानी न हो और भावनाएं आहात करने वाले नारे न लगाए। उन्होंने आगे कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। साथ ही हिन्दू भाईचारे को बनाये रखें।

ये भी पढ़ें:- बरेली: नगर आयुक्त के आदेश पर 10 दिन बाद ब्लैकलिस्ट हुई फर्म