गुजरात हड़प्पा काल से ही विकसित क्षेत्र: कांग्रेस नेता गोहिल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना 

गुजरात हड़प्पा काल से ही विकसित क्षेत्र: कांग्रेस नेता गोहिल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना 

अहमदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत धारणा है कि जब वह मुख्यमंत्री बने तब गुजरात विकसित राज्य बना ‘‘ क्योंकि यह क्षेत्र और उसके लोग हड़प्पा सभ्यता के समय से ही विकसित हैं।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि विकास तो गुजराती लोगों के डीएनए में है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई दावा करता है कि राज्य उसके कारण ही विकसित बना तो यह राज्य का अपमान है।’’ 

गोहिल ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के इस दावे को खारिज कर दिया कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब (संप्रग की) तत्कालीन केंद्र सरकार गुजरात में निवेश करने को इच्छुक विदेशी निवेशकों को धमकाती थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके प्रयासों और पहल खासकर ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ से गुजरात विकसित राज्य बना। मैं प्रधानमंत्री से गुजरात में धोलावीरा और लोथल समेत हड़प्पा सभ्यता के इतिहास पर नजर डालने की अपील करता हू जो हजारों साल पहले मौजूद थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप पायेंगे कि गुजरात क्षेत्र और उसके लोग हजारों साल पहले भी किसी अन्य सभ्यता से अधिक विकसित थे क्योंकि विकास तो गुजराती लोगों के डीएनए में है। इस पृष्ठभूमि में यदि कोई दावा करता है कि गुजरात ने उसके कारण ही विकास हासिल किया तो यह गुजरात का अपमान है।’’ वह ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर आज मोदी द्वारा दिये गये भाषण का हवाला दे रहे थे।  

ये भी पढ़ें- दिल्ली: मुखर्जी नगर में पीजी में लगी आग, सभी लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे