रुद्रपुर: दो साल की दोस्ती का 10 मिनट में कर दिया खूनी अंत

रुद्रपुर: दो साल की दोस्ती का 10 मिनट में कर दिया खूनी अंत

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। डिबडिबा बिलासपुर यूपी का रहने वाला 18 वर्षीय अरुण वर्मा और हत्यारोपी जिगरी दोस्त शक्ति कुमार पिछले दो साल से जिगरी दोस्त थे। मगर नशेड़ी दोस्त ने महज चंद रुपयों की खातिर दस मिनट के अंदर अपने दोस्त अरुण की हत्या कर दो साल की दोस्ती को खूनी खेल में बदल दिया। हत्या की कहानी सुनकर पुलिस भी एक बार हैरान रह गई।

मृतक अरुण हत्यारोपी शक्ति कुमार का गांव कीरतपुर व सुभाष नगर कुछ ही दूरी पर है और यूपी सीमा से सटा हुआ है। अरुण और शक्ति पिछले दो साल से जिगरी दोस्त थे। अरुण किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता था, लेकिन जिगरी नशेड़ी दोस्त शक्ति पर आंखें मूंद कर विश्वास करता था। 25 सितंबर की शाम को जब शक्ति बार-बार अरुण से अपनी बाइक को पांच हजार रुपये गिरवी में रखने का दबाव बना रहा था उस वक्त अरुण को एहसास भी नहीं था कि महज चंद रुपयों और नशे की पूर्ति के लिए उसका जिगरी दोस्त खौफनाक साजिश को अंजाम दे सकता है।

बताया जा रहा है कि जब अरुण ने बाइक को गिरवी रखने से इंकार किया तो शक्ति अपने दोस्तों को घर छोड़ने के बाद पुन: वापस आया और अरुण को फोन कर बुलाया और अपने साथ भगवानपुर जंगल के समीप ले गया। जहां उसने अरुण को बताया कि उसे शौच लगी है। जब अरुण ने अंधेरे जंगल में जाने से इनकार किया तो हत्यारोपी दोस्त ने उसे उकसा कर जबरन जंगल ले गया और बातों में उलझाए रहा और मौका मिलते ही उस पर बेसबॉल के बैट से 20 से 25 बार घातक वार किये। महज दस मिनट के अंदर हत्यारोपी शक्ति ने जिगरी दोस्त अरुण का कत्ल कर दिया और हत्या के खौफनाक इरादों को अपने दोस्तों तक को भनक नहीं लगने दी। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब हत्याकांड को अंजाम दे दिया था।

बाइक का नंबर प्लेट तोड़ बेचने का किया प्रयास

रुद्रपुर। अपने जिगरी दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारोपी शक्ति कुमार ने सबसे पहले शव को पेड़ की आड़ में छिपाने का प्रयास किया। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट यूके-06 सीबी-421 1 को तोड़ मरोड़कर घटनास्थल स्थल से दूर फेंक दिया। इसके बाद हत्यारोपी ने उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर बिना नंबर प्लेट की बाइक को बिलासपुर यूपी जाकर बेचने का प्रयास किया। मगर जब खरीदारों ने बाइक के कागजात मांगे तो शक्ति कुमार सकपकाने लगा। कारण बाइक के कागजात बाइक में नहीं, बल्कि मृतक के घर पर रखे हुए थे। जिस कारण हत्यारोपी बाइक को नहीं बेच पाया और केसरपुर गांव स्थित एक जंगल में बाइक को छिपा दिया। इससे पहले ही आरोपी बाइक को बेच पाता। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

थोड़ी ही देर में तोते की तरह बोलने लगा शक्ति

रुद्रपुर। सोमवार को अपने दोस्त की हत्या करने के बाद जब कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी शक्ति कुमार को प्रीत विहार कॉलोनी से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया। उस वक्त वह बार-बार पुलिस के पूछे बिना ही गुमराह करने वाली कहानी बताकर उलझाने की कोशिश करने लगा और खुद को बेकसूर बताने लगा। सूचना मिलने पर जब एसपी सिटी मनोज कत्याल व पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्यारोपी तोते की तरह बोलने लगा। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस का नशा करता है।

फेफड़ों में टूट कर धंसी हड्डियां, सिर में आई गंभीर चोट

रुद्रपुर। अरुण का जिगरी दोस्त अपने ही दोस्त को इतनी बेरहमी से कत्ल करेगा। इसका एहसास और कल्पना किसी को नहीं होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्यारोपी की क्रूरता को बयां किया है। रिपोर्ट में आया कि सबसे पहला घातक प्रहार मृतक के सिर पर हुआ था। इसके बाद जब युवक जमीन पर गिर गया होगा तो 20 से 25 प्रहार में सबसे ज्यादा प्रहार अरुण के सिर और पसलियों में किए गए है। क्योंकि मृतक के सिर का एक हिस्सा पूरी तरह से कुचला हुआ था और पसलियां टूट कर फेफड़ों में जा धंसी। जिस कारण अंदर से अत्यधिक रक्तचाप के कारण फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया और अरुण की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्राप्त कर अपनी तफ्तीश में लगाने की तैयारी कर रही है।

ताजा समाचार

दिल्ली महापौर चुनाव: अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार, राजा इकबाल बने मेयर
गोंडा : बदमाशों ने लूटपाठ के बाद युवक की गोली मार की हत्या, 10 दिन बाद होनी है बहन की शादी, अब घर में छाया मातम
पहलगाम हमला: इजराइल में ‘तेलंगाना एसोसिएशन’ ने निकाली आक्रोश रैली, कहा- पीएम मामले में उठाएं ठोस कदम
संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम