मुरादाबाद की मेधावी बेटियों का जलवा, 10वीं में रितु गर्ग बनीं जिला टॉपर और 12वीं में मयंक ने मारी बाजी
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें मुरादाबाद जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी नाम रोशन किया। खासकर हाईस्कूल के परिणाम में जिले की बेटियों ने बाजी मारी और मेरिट लिस्ट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
हाईस्कूल में रितु गर्ग बनीं प्रदेश की टॉप 5 में तीसरे स्थान पर
बिलारी स्थित डॉ. वीपीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा रितु गर्ग ने हाईस्कूल में 97.50 प्रतिशत (600 में से 585 अंक) प्राप्त कर न सिर्फ जिले की टॉपर बनीं, बल्कि प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान भी हासिल किया। यह उपलब्धि मुरादाबाद जिले के लिए गर्व का विषय है।
इसी कॉलेज की एक और मेधावी छात्रा इरम फातिमा ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप-10 सूची में दूसरा स्थान पाया। वहीं, पब्लिक इंटर कॉलेज, पट्टी मूंढा कांठ के पुनीत कुमार और दीपशिखा चौहान ने संयुक्त रूप से 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान साझा किया।
महानगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी सैनी ने 94.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया। जिले की टॉप-10 सूची में शामिल शेष सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से हैं, जो यह दर्शाता है कि ग्रामीण प्रतिभा भी किसी से कम नहीं।
इंटरमीडिएट में भी मुरादाबाद के छात्र आगे
इंटरमीडिएट परीक्षा में महानगर स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह ने 95.80 प्रतिशत (500 में से 479 अंक) प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। उनका यह प्रदर्शन उनके कॉलेज और परिवार के लिए भी गर्व की बात है।
एमएल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आलियाबाद करनपुर डिलारी की छात्रा चाहत ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
यह भी पढ़ें- UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पासृ
