UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने बनायीं टॉप 10 में जगह, इंटरमीडिएट के एक भी student को नहीं मिला स्थान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमेडिएट के परिणाम जारी कर दिए है। बोर्ड परीक्षा में जिले को हाईस्कूल में 23वां और इंटरमीडिएट में 49वां स्थान मिला है। बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार अयोध्या जिले के दो मेधावियों ने प्रदेश की टॉप 10 में में जगह बनाई है।

बता दें कि बोर्ड द्वारा जारी सूची के अनुसार माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज उसरू अमौना के छात्र अनूप कुमार को प्रदेश टॉप 10 सूची में 9वां स्थान हासिल हुआ है। अनूप कुमार को 600 में 579 अंक मिले हैं। उन्होंने कुल 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 

वहीं, कनौसा कॉन्वेंट की छात्रा कशफ फातमा को हाईस्कूल टॉप टेन में 10वां स्थान मिला है। बताते चले कि कशफ को 600 में से 578 अंक प्राप्त किये है। कशफ का कुल प्राप्तांक प्रतिशत 96.33 रहा। ये दोनों ही दसवीं के छात्र हैं।   

इसके अलावा इंटरमीडिएट के नतीजों में एक भी छात्र स्थान नहीं बना सका है। जिलें में इस बार कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए थे। जिसमें 79,206 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल के 39,713 और इंटरमीडिएट के 39,493 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

 

इंटरमीडिएट 

प्रतिशत  92.11
पंजीकृत 39,718
परीक्षा में शामिल 37,493
 उत्तीर्ण हुए 34,534
छोड़ी परीक्षा  2025

 

हाईस्कूल

प्रतिशत 81.12
 पंजीकृत 39,667
परीक्षा में शामिल  37,802
उत्तीर्ण हुए  30,666
छोड़ी परीक्षा 1865

 

ये भी पढ़े :  UP में ऑउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार UPCOS करेगी गठन, मेडिकल, पेंशन जैसी सुविधाओं का मिलेगा लाभ

 

संबंधित समाचार