UP Board Result 2025: हाईस्कूल में अदिति और इंटरमीडिएट में सक्षम ने किया टॉप, बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित हो गया। जैसे ही बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की सूचना प्रसारित की गई तो परीक्षा परिणाम जानने को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में कुल 71 हजार 281 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से हाईस्कूल के 35 हजार 254 और इंटरमीडिएट के 36 हजार 027 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में चित बहाल स्थित आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा अदिति सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। अदिति ने 600 में से 580 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। जनपद में वह पहले स्थान पर रहीं। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 35 हजार 254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 17 हजार 160 बालक और 18 हजार 094 बालिकाएं शामिल थीं।
परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने पूरी तैयारियां की थीं। परिणाम की घोषणा से पहले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में काफी उत्सुकता देखी गई। अदिति की इस उपलब्धि से पूरे जनपद में खुशी का माहौल है। उनकी सफलता अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। वहीं यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 36 हजार 117 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 16 हजार 727 बालक और 19 हजार 390 बालिकाएं शामिल थीं।
जनपद के लिए गौरव की बात यह रही कि अशोक स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर की छात्रा सक्षम तिवारी ने प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। सक्षम ने 500 में से 475 अंक हासिल कर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह जनपद में प्रथम स्थान पर रहीं। सक्षम पहले भी हाईस्कूल में प्रदेश के टॉप पांच में शामिल रही हैं।
यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
