बस्ती: मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुराम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि निपनिया ग्राम निवासी बुद्धिराम चौहान (45) तथा गोपी शर्मा के बीच कहासुनी ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया।
इसी दौरान गोपी शर्मा ने बुद्धिराम के सिर पर मोटे लकड़ी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी है। मृतक के पुत्र राजेश चौहान की तहरीर पर आरोपी गोपी शर्मा के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
