मुरादाबाद: स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में अचानक लगी आग, जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

सुबह-सुबह धधक उठीं एंबुलेंस
सीएचसी प्रभारी हरीश चंद्र के मुताबिक, परिसर में पहले से खराब हालत में खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दूसरी एंबुलेंस ने भी आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड
स्थानीय लोगों ओर से सूचना देने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।

रिहायशी इलाके से महज 20 मीटर दूर था हादसा
सीएचसी परिसर में जहां आग लगी, वहां से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी क्वार्टर हैं, जहां कर्मचारी रहते हैं। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच सकती थी और भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद की मेधावी बेटियों का जलवा, 10वीं में रितु गर्ग बनीं जिला टॉपर और 12वीं में मयंक ने मारी बाजी

संबंधित समाचार