UP Board Result: हाईस्कूल में अर्पित को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, टॉप टेन में 10 वीं के सात, 12 वीं के दो छात्र शामिल
सीतापुर के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम, अभिभावकों और विद्यालयों में जश्न का माहौल
सीतापुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र में छात्रों की मेहनत का परिणाम जारी हुआ। हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में अर्पित वर्मा का तीसरा स्थान रहा। इन्हें 97.50 प्रतिशत अंक मिले। हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में सीतापुर के कुल सात छात्र शामिल हैं। वहीं 12 की टॉपर लिस्ट में दो छात्रों ने मान बढ़ाया है।
हाईस्कूल में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कालेज के अर्पित वर्मा को प्रदेश की मैरिट लिस्ट में तीसरी स्थान मिला है, इन्हें 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। सरदार सिंह कान्वेंट की आंचल वर्मा को चौथी रैंक मिली है, इनको 97.33 प्रतिशम अंक मिले हैं। सीता बाल विद्या मंदिर की आयुषी यादव को छठा स्थान प्राप्त हुआ, इनको 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। टॉपर सूची में ही सीता बाल विद्या मंदिर की गुंजन सिंह को सातवीं रैंक मिली, इन्हें भी 96.83 प्रतिशत अंक मिले।
इसी रैंक पर सेठ रामगुलाम स्कूल महमूदाबाद की श्रुति मिश्रा रहीं, इन्हें भी 96.83 प्रतिशत अंक मिले। इनको भी सातवां स्थान प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में सरदार सिंह कांवेंट की सिद्धि सिंह शामिल हुईं। ये भी सातवें स्थान पर रहीं, इन्हें भी 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
बाबू राम सावित्री देवी के शिवम यादव को सातवीं रैंक प्राप्त हुई, इन्हें भी 96.83 प्रतिशत अंक मिले। वहीं, इंटरमीडिएट में सीता बाल विद्या मंदिर के मृदुल और युगरत्न वर्मा को 10 वीं रैंक हासिल हुई, इन्हें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। सफलता हासिल करने वाले छात्रों के अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया। उधर, विद्यालय में दिन भर जश्न का माहौल बना रहा।
