UP Board Result 2025: प्रीति सिंह ने हाईस्कूल में मारी बाजी, 12वीं में दिव्यांश तिवारी और जैनब रहे जिले में अव्वल
बलरामपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम में जिले के मेधावियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।
हाई स्कूल की परीक्षा में कन्या इंटर कॉलेज हरैया के छात्र प्रीति सिंह जिले में टॉपर रहीं। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र दिव्यांश तिवारी और सीएमएस इंटर कॉलेज बलरामपुर की छात्रा जैनब ने बाजी मारी है। मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
परीक्षा परिणाम जानने के लिए जन सेवा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के भीड़ लगी हुई है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने मेधावियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
यह भी पढ़ेः UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
