UP Board Result 2025: हरदोई की आकृति और श्रेया ने लहराया परचम, प्रदेश में मिला चौथा और पांचवा स्थान
मल्लावां (हरदोई ), अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया तो जिले के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने प्रदेश में चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त कर माता पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। दोनों की सफलता पर स्कूल प्रबंधक ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है।
शुक्रवार को हाई स्कूल इंटर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उत्साह देखने को रहा, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में मल्लावां पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति पटेल ने 97.33% अंक अर्जित प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है, आकृति के पिता अनूप कुमार जो कृषि कार्य करते हैं, उसकी मां अर्चना देवी का देहांत करीब 12 वर्ष पूर्व हो चुका था। उसकी बड़ी मां रेखा देवी की देखरेख में ही रहती है। वह दिन में 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करती थी, जो आने वाले समय में आईआईटी की तैयारी करेगी।
श्रेया राज ने 97.16 अंक अर्जित कर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया। श्रेया राज के पिता शशि कुमार बीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता है। मां संध्या वर्मा ग्रहणी है। दो बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर की है। जो आईएएस और आईआईटी की तैयारी करेगी।
यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
