गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को लक्षित कर उनकी हत्याएं किए जाने के विरोध में राष्ट्रव्यापी आह्वान के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एक आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया और जिहादी आतंकवाद और उसके संरक्षण दाता का समूल नाश करने की मांग की।

दोपहर 12:30 बजे विहिप बजरंग दल पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहे पर एकत्र हुए और यहीं से हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, पाकिस्तान का समूल नाश करो, बलिदानी हिंदू अमर रहे, जैसे गगनचुंबी उद्घोष लगाते हुए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया और वापस जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष टिन शेड में एकत्र होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया।

प्रदर्शन में सम्मिलित पदाधिकारियों का कहना था कि अब समय आ गया है कि जिहादी आतंकवाद का समूल नाश किया जाए एवं हर जेहादी घटना के पीछे पाए जाने वाले देश पाकिस्तान को भी निर्णायक सबक सिखाया जाए।  पदाधिकारियों का कहना था कि पाकिस्तान और जिहादी आतंकियों के ऊपर ऐसी कार्रवाई हो जो पूरे विश्व के समक्ष उदाहरण बने। 

कार्यक्रम के पश्चात पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर भी कराया एवं इसे बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कराने के बाद प्रधानमंत्री को भेजे जाने की बात कही। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश सोनी, राकेश वर्मा गुड्डू, राजकुमार शुक्ला, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, धर्मेंद्र जी,महेश तिवारी, भरत गिरी, बबलू वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, रघुराज सोनकर, संदीप यादव, राजू वर्मा, सोनू सोनकर, सुनील निदास, श्याम जी मिश्रा, रजत सोनी, प्रकाश कुमार, आनंद वर्मा, ब्रह्म दत्त, महेश कुमार, हरीश सोनकर, अनूप जायसवाल, अजय शुक्ला, उमेश श्रीवास्तव, राहुल कुमार, नवीन जायसवाल, अन्नू भारती, हिमांशु नाग, राजू गोस्वामी शिवम सिंह, गोलू सोनकर, सचिन सोनकर इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः UP Board Result 2025: गोंडा में 96 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल के अनिमेष सिंह किया टॉप, इंटरमीडिएट में अभिजीत मौर्य रहे जिले के टॉपर

संबंधित समाचार