धोखाधड़ी का खेल : प्लॉट का झांसा देकर हेड कांस्टेबल से ठगे 12 लाख, रजिस्ट्री न करने पर रुपये मांगे तो धमकाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीसीपी उत्तरी के निर्देश पर इंदिरानगर थाने में पिता-पुत्र समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज

Head constable cheated : बीकेटी के गोयला में प्लॉट बेचने का झांसा देकर जालसाजाें ने हेड कांस्टेबल से 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री करने पर रुपये मांगे तो आरोपियों ने धमकाया। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर इंदिरानगर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस लाइन के बैरक नंबर-4 निवासी हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश तिवारी जमीन खरीदने के लिए वर्ष 2024 में रामजश यादव निवासी ग्राम नेवादा बीकेटी से मुलाकात की। रामजश ने उन्हें गोयला में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट दिखाया। प्लाट पसंद आने पर वेद प्रकाश की मुलाकात तकरोही स्थित अनुज प्रॉपर्टीज के मालिक लवकुश यादव निवासी इंदिरानगर और उनके बेटे अनुज यादव से कराई।

सौदा तय होने पर रामचंद्र तिवारी ने 1 जुलाई 2024 से 13 अगस्त के बीच ऑनलाइन 12 लाख रुपये अनुज के खाते में ट्रांसफर किए। अनुज ने 13 सितंबर को बीकेटी तहसील में रजिस्ट्री के लिए आने की बात कही। तय समय पर वेद पहुंचे तो अनुज और रामजश ने कहा कि प्लॉट की रजिस्ट्री गोयला निवासी अमरेश यादव करेंगे। वेद ने पत्नी रीता के नाम पर 42 हजार रुपये के स्टांप भी खरीदकर लिए थे। अमरेश ने रजिस्ट्री से इंकार कर दिया। रुपये मांगने पर टालमटोल की। वेद कार्यालय गए तो वहां गाली-गलौज कर धमकाया। दबाव बनाने पर अनुज ने समझौता लिखकर दिया कि दिसंबर तक रजिस्ट्री या रुपये वापस कर देंगे। उसके बाद आरोपी मुकर गए। पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में रामजश यादव, लवकुश यादव, बेटे अनुज यादव अमरेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्लॉट के नाम पर रियल एस्टेट कंपनी ने व्यवसायी से ठगे 9.47 लाख

मूल रूप से निलमथा निवासी चंद्रसेन चौबे दिल्ली के आरकेपुरम में रहते हैं। दिसंबर 2016 में उन्होंने एचके इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय से 1800 वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा था। चंद्रसेन ने 9,47,446 रुपये जमा किए थे। कुछ समय बाद कंपनी निदेशक ने रजिस्ट्री कर जल्द कब्जे का आश्वासन दिया। इसके 8 वर्ष बाद भी कब्जा नहीं दिया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने विनोद कुमार उपाध्याय निवासी ओमेक्स सिटी बिजनौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Digital Arrest : 48 घंटे डॉक्टर को बनाया बंधक, कुरियर से आपत्तिजनक सामग्री मंगवाने की बात कहकर ऐंठ लिए 95 लाख रुपये

संबंधित समाचार