होमवर्क के साथ उतरी खाकी, चप्पे-चप्पे पर नजर, आसमान से निगरानी

हल्द्वानी, अमृत विचार : बनभूलपुरा हिंसा से सबक ले चुकी खाकी इस बार होमवर्क पूरा कर मैदान में उतरी। अवैध मदरसों पर सीलिंग की कार्रवाई से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया था। कार्रवाई के दौरान न सिर्फ सादे कपड़ों में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर थी, बल्कि आसमान से ड्रोन भी एक-एक पल की मॉनीटरिंग कर रहा था। जमीन पर पुलिस के साथ पीएसी भी साथ थी।
बनभूलपुरा में कार्रवाई से पहले सुबह 8 बजे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने दो कंपनी पीएसी, दो डिप्टी एसपी, तीन इंस्पेक्टर, तीन एसओ, 15 संब इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबल को हल्द्वानी कोतवाली के सभागार में ब्रीफ किया। बता दें कि बीते वर्ष 8 फरवरी को बनभूलपुरा में तब हिंसा भड़की थी, जब बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में प्रशासन अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचा था। अब अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन लेने से पहले पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हर एंगल पर काम किया। सुबह ब्रीफिंग के बाद पुलिस और पीएसी को बनभूलपुरा में तैनात कर दिया। बनभूलपुरा के लगभग सभी रास्तों पर पुलिस और पीएसी तैनात थी। इधर, एडीएम विवेक राय की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने अवैध मदरसों पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की।
इधर, एसपी सिटी की अगुवाई में जहां पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहे, वहीं ड्रोन से भी हर किसी पर नजर रखी गई। प्रशासन के पास अपना फोटो और वीडियोग्राफर था। बावजूद इसके पुलिस ने अपने भी वीडियो और फोटोग्राफर से पूरे घटनाक्रम को कैद कराया। अच्छी बात यह है कि पूरी कार्रवाई के दौरान कहीं भी विरोध नहीं हुआ। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे से दोबारा अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।