भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में किया गया भर्ती 

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में किया गया भर्ती 

मुंबई। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें आज शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंजियोग्राफी करने के तुरंत बाद ब्लॉकेज पाया गया और एक स्टेन लगाया गया है। आज वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। बाद में उन्हें प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक शाहनवाज की हालत अब ठीक बताई जा रही है। मंगलवार की शाम 4.30 बजे उनको लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्‍हें हार्ट अटैक आया है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने तब उन्हें वायरल निमोनिया से पीड़ित बताया था और उन्हें इलाज के बाद आराम करने की सलाह दी थी। 

शाहनवाज हुसैन कौन हैं?
शाहनवाज हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 को बिहार में हुआ था। वो इस समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। शाहनवाज हुसैन नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री थे, लेकिन बाद में सरकार गिर गई। 

ये भी पढ़ें- तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को मध्यप्रदेश में उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिए कई संकेत 

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स