तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को मध्यप्रदेश में उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिए कई संकेत 

तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को मध्यप्रदेश में उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिए कई संकेत 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में उतारने की घोषणा तो कर दी है लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर संशय को बरकरार रखा है। इस कदम के जरिए पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि ‘मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी’ का रास्ता खुला रहेगा और साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठित करने और गुटबाजी पर लगाम कसने का प्रयास भी जारी रहेगा। 

तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला इस बात की ओर भी इशारा करता है कि भाजपा को कांग्रेस से इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिल रही है और कहीं ना कहीं राज्य में सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव भी सत्ता विरोधी लहर को कम करने में सफल नहीं रहा है। सत्ता बचाए रखने के अपने प्रयास के तहत भाजपा ने जिन केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उम्मीदवार बनाया है उनका अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभाव भी है। मसलन, तोमर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं वहीं पटेल लंबे समय से महाकौशल क्षेत्र में पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे हैं। 

इसी प्रकार कुलस्ते का जनजातीय क्षेत्रों (महाकौशल) में प्रभाव है तो विजयवर्गीय मालवा-निमाड़ क्षेत्र में पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में चार सांसदों राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह (महाकौशल क्षेत्र) तथा गणेश सिंह और रीति पाठक (रीवा व विंध्य क्षेत्र) को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने उन्हें ऐसी सीटों पर उम्मीदवार बनाया है जिनके अधिकांश क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से कुछ सांसद व मंत्री ऐसे भी हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। ऐसी संभावना जरूर थी कि पार्टी कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपने कुछ सांसदों को मैदान में उतारेगी लेकिन जिस प्रकार से मध्य प्रदेश में सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया गया है, उसने पार्टी के भीतर भी कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। 

भाजपा ने 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार अन्य सांसदों को उम्मीदवार घोषित किया है। तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते उन सीटों से चुनाव लड़ेंगे जहां 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। चार अन्य लोकसभा सांसदों में से तीन उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे जहां मुख्य विपक्षी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में विजयी हुई थी। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तोमर को जुलाई में मध्य प्रदेश में पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया था। तीन बार सांसद रहे तोमर 2008 तक दो बार विधायक रहे और 2009 से लोकसभा में हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पांच बार लोकसभा सदस्य जरूर रहे हैं लेकिन कभी विधायक नहीं रहे जबकि आदिवासी नेता कुलस्ते छह बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे। 

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अन्य सांसदों में चार बार के लोकसभा सदस्य रहे गणेश सिंह और चार बार के ही लोकसभा सदस्य रहे राकेश सिंह शामिल हैं। राकेश सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि नेतृत्व ने कांग्रेस से भाजपा को मिल रही कड़ी चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवारों के साथ कई संदेश देने की कोशिश की है। ऐसी धारणा बनकर उभरी है कि वर्ष 2008 और 2013 में भाजपा को भारी जीत दिलाने वाले मुख्यमंत्री चौहान का अब पहले जैसा राजनीतिक रसूख नहीं रहा है। और इसी धारणा के बीच पार्टी ने अपने कई बड़े नामों को मुकाबले में उतारकर नेतृत्व के मुद्दे को खुला रखने की कोशिश की है। 

सूत्रों ने कहा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री की कुर्सी के आकांक्षी माने जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित इन वरिष्ठ नेताओं के लिए यह संदेश भी है कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके नेतृत्व के दावे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने से पहले पार्टी के लिए अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करके अपनी क्षमता साबित करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को छोड़कर सभी क्षेत्रीय नेताओं के नवंबर-दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ, पार्टी को उम्मीद है कि इससे गुटबाजी कम होगी। यह एक ऐसा मुद्दा रहा है जिसने राज्य संगठन को परेशान किया है। 

पार्टी नेताओं ने कहा कि तोमर और राकेश सिंह ठाकुर हैं, पटेल लोधी (ओबीसी) हैं और गणेश सिंह कुर्मी (ओबीसी) हैं जबकि कुलस्ते आदिवासी समुदाय से हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने का सामाजिक संदेश भी चुनाव में मददगार साबित हो सकता है और साथ ही इन नेताओं के आसपास के क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चाहे किसी को भी मैदान में उतारे, राज्य के लोगों ने उसे सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है। 

विपक्षी दल ने कहा कि सूची की घोषणा के साथ ऐसा लगता है कि चुनाव से पहले ही परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिन सीटों के लिए उसने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश वे सीटें हैं जिन्हें वह 2018 में हार गई थी। 

ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में केजरीवाल और संजय सिंह को लगा झटका, तत्काल सुनवाई से अदालत का इनकार 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश