Mahoba: स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली की टीम ने डोर टू डोर किया सर्वे, स्वच्छता अभियान की धरातल पर हकीकत का लिया जायजा

महोबा में स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली की टीम ने डोर टू डोर सर्वे किया।

Mahoba: स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली की टीम ने डोर टू डोर किया सर्वे, स्वच्छता अभियान की धरातल पर हकीकत का लिया जायजा

महोबा में स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली की टीम ने डोर टू डोर सर्वे किया। टीम ने स्वच्छता अभियान की धरातल पर हकीकत का जायजा लिया।

महोबा, अमृत विचार। जिले में स्वच्छता अभियान की धरातल पर सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति है इसका जायजा लेने दिल्ली से आई दस सदस्यीय टीम ने जिले में दस दिन तक रहने के बाद नगर पालिका के 25 वार्डों में जाकर हकीकत देखी साथ ही वार्ड के लोगों से सफाई अभियान और स्वच्छता के बावत जानकारी भी ली।

टीम ने अलग अलग स्थानों पर जाकर घर घर में लोगों से बातचीत कर सफाई कर्मचारी नियमित आते हैं या नहीं, सफाई अभियान कितने टाइम शुरु होता है इसकी भी जानकारी जुटाई। टीम ने फोटोग्राफ एकत्र किए। दिल्ली की टीम भले ही स्वच्छता की हकीकत परखने निकली हो, लेकिन शहर के मुख्य स्थान कचहरी और डीएम बंगला के समीप आज भी गंदगी का ढेर लगे हुए हैं।

केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली से आई स्वच्छता अभियान की टीम ने नगर पालिका के अधिकारियों और स्वच्छता अभियान के पीएम से भी दूरी बनाई रखी। टीम ने स्वयं अपने स्तर से कार्य किया और सफाई व्यवस्था का मौके पर जाकर जायजा लिया।

दस दिन तक महोबा के 25 वार्डों में टीम ने अलग अलग वार्ड मे सदस्यों ने जाकर डोर टू डोर स्वच्छता अभियान का सर्वे किया और लोगों से जानकारी भी सफाई के बावत जुटाई। अधिकांश लोगों ने नियमित सफाई कर्मचारियों के आने की जानकारी दी। एकाध वार्ड में प्रतिदिन सफाई कर्मचारी के न आने की शिकायत भी की, वहीं कुछ लोगोें ने देर से सफाई कर्मचारियों की आने की जानकारी दी।

दिल्ली की टीम ने दस दिन तक जिला मुख्यालय में रहने के बाद वार्ड नंबर एक से शुरुआत करके 25 वार्डों का सर्वे किया। सुबह से लेकर देर शाम तक टीम के सदस्य मुस्तैदी के साथ अपने अभियान में जुटे रहे। काम पूरा होने के बाद केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की टीम लौट गई। टीम अपने साथ जिला मुख्यालय के तमाम खट्टे मिट्टे अनुभव लेकर लौटी। टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली में विभागीय अधिकारियों को सौंपेगी।

ताजा समाचार

जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश