लखीमपुर-खीरी: उत्तराखंड पुलिस ने युवती को प्रेमी के घर से किया बरामद
By Vishal Singh
On
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस ने कोतवाली पलगवां के बरवर टाउन के एक घर पर छापा मारा और हरिद्वार से भगाकर लाई गई युवती को बरामद कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस लेकर वापस उत्तराखंड लौट गई है।
मामला दो समुदायों से भी जुड़ा है। पसगवां कोतवाली के बरवर टाउन निवासी राजू पुत्र बाबू 26 अगस्त को युवती को बहला फुसलाकर भगा लाया था। युवती मूलत: बिजनौर जिले की रहने वाली है, जो हरिद्वार में अपनी बहन के घर में रहती थी। सिलकुड़ थाना पुलिस ने अपहृता की बहन की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की थी और तलाश शुरू कर दी थी। प्रेमी युगल को आभास नहीं था कि वहां की पुलिस उसके घर तक पहुंच जाएगी, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को प्रेमिका को प्रेमी के घर से बरामद कर लिया।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, दो लाख का माल उड़ाया