Hyper Baric Oxygen Therapy से कैंसर पेशेंट को मिलती है राहत, जानें थेरेपी को लेकर क्या कहती हैं KGMU की डॉ. संध्या

Hyper Baric Oxygen Therapy से कैंसर पेशेंट को मिलती है राहत, जानें थेरेपी को लेकर क्या कहती हैं KGMU की डॉ. संध्या

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) से मरीजों को खासा लाभ हो रहा है। हर महीने करीब 25 से 30 मरीज इस थेरेपी के जरिये अपना इलाज कराने कजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पहुंचते हैं। इस बात की जानकारी डॉ. संध्या पाण्डेय ने दी है।

डॉ. संध्या पाण्डेय ने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य हर इंसान की चाहत होती है, लेकिन कई बार लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। ऐसी कई बीमारियों में हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रही है। खासकर कैंसर से पीड़ित मरीज को जब रेडियोथेरेपी दी जाती है। उसके बाद मरीज को हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) देने से उसके स्वास्थ्य में लाभ मिलता है। इसके अलावा क्रानिक अल्सर में इस थेरेपी से मरीजों को फायदा मिलता है। वहीं लिवर, किडनी और हड्डी की समस्या झेल रहे मरीजों में भी यह थेरेपी कारगर साबित हो सकती है।

इस थेरेपी का कोई नुकसान नहीं

डॉ. संध्या बताती हैं कि हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) का कोई नुकसान नहीं होता है। मरीज के इलाज में वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है। इस थेरेपी में ऑक्सीजन को हाई प्रेशर के साथ दिया जाता है। जिससे ऑक्सीजन शरीर के हर कोने में पहुंच जाता है। यानी की शरीर के सभी अंगों को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है। खास बात यह है कि इससे शरीर के अंदर पुरानी हो चुकी सेल्स ठीक होती है, साथ ही नई सेल्स भी बनती है। जिससे शरीर को लाभ पहुंचता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छोटे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा