लखीमपुर खीरी : नगदी-बाइक देने से किया इंकार तो नहीं आई बारात, रिपोर्ट दर्ज
खुशामद करने के बाद भी नहीं माना दूल्हा पक्ष

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के एक गांव में शादी की तैयारियां पूरी थीं। ऐन वक्त पर कन्या पक्ष के लोगों ने नगदी-बाइक देने से इंकार किया तो दूल्हे पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और बारात नहीं लाए। कन्या पक्ष के लोगों के काफी खुशामद करने के बाद भी नहीं माने। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सिंगाही क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी थाना निघासन के गांव दुबहा निवासी सुरेंद्र पुत्र ओमकार से तय की थी। बारात 07 मार्च को आनी थी। बारात के स्वागत से लेकर सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन बारात आने के दिन ही होने वाले दूल्हे के पिता ओमप्रकाश व उनके भाई पंकज, महेश निवासी दुबहा व रजनीश निवासी त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर ने दो लाख रुपये नगद और बाइक की मांग रख दी। उसने अपनी आर्थिक स्थित का हवाला देते हुए अतिरिक्त मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपी भड़क गए और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इससे कन्या पक्ष के लोगों के हाथपाव फूल गए। पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। कन्या पक्ष के कई लोग गांव दुबहा पहुंचे और आरोपियों को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि बातचीत करने पहुंचे लोगों से भी गाली गलौज और अभद्रता की। मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो और अब कर रहा ब्लैकमेल