मुरादाबाद: एकलव्य क्रीड़ा कोष से पांच लाख का बीमा, खिलाड़ी अनजान
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं का अधिकारी नहीं करते प्रचार-प्रसार

मुरादाबाद, अमृत विचार। नई खेल नीति के तहत खेल के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये के बीमा का लाभ मिलता है। लेकिन, नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को इस योजना के बारे में जानकारी तक नहीं है। क्योंकि स्टेडियम के अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार ही नहीं किया जाता।
नई खेल नीति 2023 के अंतर्गत एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के लिए पांच लाख रुपये के बीमा की सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई। इसमें स्टेडियम में अभ्यास के दौरान या फिर किसी प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने पर खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए वरदान है। लेकिन, महानगर के खिलाड़ियों को इस योजना के बारे में जानकारी तक नहीं है। स्टेडियम में अभ्यास कर रहे अधिकांश खिलाड़ी इस योजना से वंचित हैं।
अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने नाम न छापने का शर्त पर बताया कि स्टेडियम की ओर से इस तरह की किसी योजना का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। यही योजना नहीं अधिकारी किसी भी योजना के लाभ को खिलाड़ियों के साथ साझा नहीं करते हैं। इससे खिलाड़ियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। स्टेडियम से पहले तो खिलाड़ियों को अभ्यास करने वाली सुविधाओं में ही अभाव देखने को मिल रहा था। अब खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। क्योंकि स्टेडियम की ओर से सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का खिलाड़ियों के बीच प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है।
एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत मंडल के जो भी खिलाड़ी अपना बीमा कराने आते हैं। उनके बीमा की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाता है। अभी तक आठ खिलाड़ियों का योजना के अंतर्गत बीमा कराया गया है। स्टेडियम की ओर से इसका प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। - प्रेम कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : झाड़ू लेकर जिले की सड़कों पर उतरी विकास भवन के अधिकारियों की फौज