महोबा में मृत युवती के परिजनों ने जाम किया कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग, जानें पूरा मामला 

महोबा में मृत युवती के परिजनों ने जाम किया कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग, जानें पूरा मामला 

कबरई /महोबा, अमृत विचार। कस्बा कबरई में मंदिर गई युवती का शव वर्मा तालाब में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज मृतका के परिजनों ने नागरिकों के साथ मिलकर कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। 2 घंटे तक हाईवे जाम रहने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। तमाम वाहन जाम में फंस गए। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद कस्बा वासियों ने जाम खोला। 

कस्बा कबरई निवासी सोखीलाल की 20 वर्षीय पुत्री कल्पना मंगलवार को मंदिर गई थी। कई घंटे तक घर न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने थाना कबरई  में गुमशुदगी की सूचना दी। अगले दिन बुधवार को कल्पना का शव वर्मा तालाब में पड़ा मिला।
 
परिजनों ने हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर गुरुवार को कस्बा वासियों ने छंगा चौराहे में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जिससे कानपुर, लखनऊ आने-जाने वाले ट्रक और बसों समेत तमाम वाहन जाम में फंस गए। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाए लोगों को काफी देर तक समझाया बुझाया, लेकिन नागरिकों ने एक नहीं मानी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया, पुलिस के आश्वासन के बाद नागरिकों ने जाम खोल दिया 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली से मिलने पर लगा प्रतिबन्ध, रखी जा रही खास नजर