बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में मौथरी न्याय पंचायत अव्वल : लंबी कूद व दौड़ की भी हुईं प्रतियोगिताएं

बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में मौथरी न्याय पंचायत अव्वल : लंबी कूद व दौड़ की भी हुईं प्रतियोगिताएं

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले के बंकी ब्लाॅक की विकास खंड स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर खेल मैदान पर किया गया। शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष देव पांडेय ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव के संयोजकत्व में आयाेजित खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन जूनियर स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 
पहले दिन जूनियर स्कूलों के मध्य हुई कबड्डी बालक वर्ग में मौथरी न्याय पंचायत विजेता रहा।

उप विजेता बरौली जाटा न्याय पंचायत रही। कबड्डी बालिका वर्ग में भी मौथरी न्याय पंचायत विजेता रही। 400 मीटर रिले दौड़ में प्रथम न्याय पंचायत मौथरी रहा व बरौली जाटा दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बरौली जाटा प्रथम, मौथरी द्वितीय स्थान पर रहा। 600 मीटर बालक वर्ग में पाटमऊ स्कूल के कार्तिकेय ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में मौथरी स्कूल के हिंमाशू पांडे प्रथम रहे। बालिका वर्ग में बरौली जाटा की आशिका प्रथम रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग में भी पाटमऊ के कार्तिकेय ने बाजी मारी।

बालिका वर्ग 200 मीटर में बंकी देहात की अंजली प्रथम रही। लंबी कूद में अंशिका ने बाजी बारी। लंबी कूद बालक वर्ग में जहांगीराबाद के दीपक ने बाजी मारी। बालिका लंबी कूद में कंपोजिट विद्यालय डल्लूखेड़ा विजई रहा। निर्णायक दिवाकर गांधी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर नोडल खेल प्रभारी बंकी दिवाकर अवस्थी, मनीष शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, अतुल दिवाकर, आलोक यादव, सविता वर्मा, सुधा, अनुज लता, अनीता सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें-Sultanpur News : भट्ठा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, लखनऊ रेफर