बदायूं : गायों को बचाने में पलटा ट्रैक्टर, दबकर किसान की मौत

सोमवार शाम खेत की जुताई करके ट्रैक्टर से लौट रहा था किसान, गांव के पास हुआ हादसा

बदायूं : गायों को बचाने में पलटा ट्रैक्टर, दबकर किसान की मौत

बदायूं, अमृत विचार। सड़क पर अचानक आए गायों के झुंड को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया। चालक ट्रैक्टर किसान नीचे दब गया। हादसे के बाद आसपास खेतों पर मौजूद किसान पहुंचे। ट्रैक्टर सीधा कराया। तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे परिजन किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लहड़ोरा निवासी हरवीर (22) पुत्र बहोरन खेती करते थे। सोमवार को वह ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करके शाम लगभग पांच बजे वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के पास अचानक गायों का झुंड आ गया। गायों को बचाने को हरवीर ने ट्रैक्टर साइड में किया तो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हरवीर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसा देखकर खेतों पर काम कर रहे लोग पहुंचे। किसी तरह ट्रैक्टर सीधा किया और हरवीर को बाहर निकाला लेकिन तब तक हरवीर की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हरवीर को सीएचसी पर ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: करंट लगने से किसान की मौत, बचाने गया भाई भी झुलसा

ताजा समाचार

बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान
Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत
पीलीभीत: ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ट्रैक पर रखा मिला सरिया.. पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, FIR दर्ज
Kanpur: कॉलेज जा रही छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा, फरार, पीड़िता की मां बोली- करा देगा धर्म परिवर्तन
Maharashtra election result: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नतीजों को बताया अप्रत्याशित, कहा- षड्यंत्र हुआ