अल्मोड़ा: क्वारब से रात में वाहनों के आवागमन पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रात्रि आठ से सुबह सात बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा यातायात

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप दरकती पहाड़ी का स्थाई समाधान नहीं होने से दिनों दिन मुसीबत बढ़ती जा रही है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक मार्ग पर वाहनों के आवागमन में रोक लगा दी है। 22 से 28 अक्टूबर एनएच पर अब रात के समय वाहन नहीं दौड़ सकेंगे।

दरअसल, लंबे समय से क्वारब के समीप लगातार पहाड़ी दरक रही है। पहाड़ी से भूस्खलन के चलते एनएच पर कई बार मलबा आ रहा है। इससे कई बार एनएच पर यातायात बाधित हो रहा है। जबकि लगातार भूस्खलन से क्वारब के समीप सड़क करीब 30 मीटर दायर में सड़क लगातार धंस रही है।

सड़क धंसने से अब वहां पर मार्ग की चौड़ाई केवल तीन किमी रह गई है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं अब दुर्घटना की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एनएच पर रात के समय वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि एहतियान मार्ग को रात के समय बंद किया गया है। वहीं रात के समय इस मार्ग को ठीक करने का भी कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बिना उद्घाटन के ही शुरू हो गया हिल डिपो

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल