हल्द्वानी: मुखानी में टॉवर में लगा 5G BBU Card चोरी

हल्द्वानी: मुखानी में टॉवर में लगा 5G BBU Card चोरी

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोर ने मुखानी में नेटवर्क टॉवर से 5 जी का बीबीयू कार्ड उड़ा दिया। सुपरवाइजर शिवलाल निवासी पंत नगर ने मुखानी थाने में तहरीर सौंप कर बताया कि आरटीओ रोड स्थित नंदा विहार फेस-2 में इंडस टॉवर लगा है। बीती 1 अगस्त की देर रात नेटवर्क ठप हो गया और साइट डाउन हो गई।

इसका मैसेज  तकनीशियन मदन लाल के मोबाइल पर आया। तकनीशियन ने मौके पर जाकर देखा तो टॉवर में लगा 5जी बीबीयू कार्ड गायब था। पूरी आशंका है कि चोर ने उड़ा दिया। इस वजह से क्षेत्र में दूर संचार व्यवस्था ठप हो गई। सुपरवाइजन ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।