Toronto International Film Festival: 'डियर जस्सी' ने विदेश में मचाई धूम, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जीता पुरस्कार

Toronto International Film Festival: 'डियर जस्सी' ने विदेश में मचाई धूम, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जीता पुरस्कार

मुंबई। फिल्म निर्माता तरसेम सिंह धंधवार निर्देशित भारतीय फिल्म डियर जस्सी ने 48वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म अवार्ड जीता है। डियर जस्सी टी-सीरीज़ फिल्म्स और वकाओ फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

 इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, संजय ग्रोवर और तरसेम सिंह धंधवार ने किया है।वरिष्ठ कनाडाई पत्रकार फैबियन डॉसन की पत्रकारिता पर आधारित, डियर जस्सी अमित राय द्वारा लिखी गई है।

 इस फिल्म में अभिनेता पाविया सिद्धू और युगम सूद मुख्य भूमिकाओं में हैं। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रशंसा जीतने के बाद, डियर जस्सी इस साल अक्टूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी। 

ये भी पढ़ें:- Bollywood: साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अरशद वारसी, निभाएंगे ये किरदार