बरेली: मकान का ताला तोड़कर 21 लाख के जेवर ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

6 तोला सोना और नकदी ले गए, ताऊ के इंतकाल पर गया था परिवार

बरेली: मकान का ताला तोड़कर 21 लाख के जेवर ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बरेली। अमृत विचार। सूफी टोला में अधिवक्ता के मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी और जेवर समेत करीब 21 लाख रुपये का सामान ले गए। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी। अधिवक्ता ने बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सूफी टोला निवासी अधिवक्ता शहनवाज आलम ने बताया कि 14 सितंबर को उनके ताऊ की मौत हो गई थी। उसमें शामिल होने के लिए पैतृक घर सिरौली गए थे। पड़ोसियों ने 15 सितंबर को फोन पर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। सूचना पर वह घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार, कमरों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े हैं।

बताया कि चोर घर से करीब 36 तोला सोने के जेवर, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकदी के लेकर चले गए हैं। अधिवक्ता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को लगाया गया है। अधिवक्ता जब सिरौली गए थे, तो उन्हें परिवार समेत जाते वक्त आसपास के लोगों ने भी देखा था। उसी रात चोरों ने घर के ताले तोड़ दिए। इसका मतलब है कि चोरों को मालूम था कि अधिवक्ता एक दिन के लिए गए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुलासा...लूट का प्रयास करने वाला निकला वार्ड ब्वॉय, पुलिस ने भेजा जेल

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई