BPSC परीक्षा नहीं होगी रद्द, परीक्षा नियंत्रक ने किया ऐलान

BPSC परीक्षा नहीं होगी रद्द, परीक्षा नियंत्रक ने किया ऐलान

बिहार, अमृत विचारः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित की परीक्षा का अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं। BPSC ने कहा है कि राज्यभर में 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPI) 2024 को प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के कारण रद्द नहीं किया जाएगा। BPSC परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। 

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को केवल परीक्षा में व्यवधान डालने की साजिश के तहत रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत दोबारा परीक्षा चार जनवरी को शहर के अन्य केंद्र पर आयोजित की जाएगी। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि निजी कोचिंग संस्थानों का एक समूह अभ्यर्थियों को परीक्षा रद्द करने के लिए भड़का रहे हैं। वे पूरी परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों को संगठित कर रहे हैं। राजेश ने कहा कि उनकी मांग निराधार है.

नियंत्रक ने लिखा सीएम को पत्र

बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का यह बयान ऐसे समय में आया है। जब प्रदर्शनकारियों को कई राजनीतिक हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। प्रदर्शनकारी लगातार एक सप्ताह से अधिक समय से परीक्षा को रद्द करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई बार बीपीएससी कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश भी की। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की थी और उनके साथ खड़े होने की बात भी की। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने परीक्षा को रद्द करने की मांग भी की।

राजनीतिक नेता भी आए सामने 

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं। जन सुराज पार्टी की ओर से भी मुख्य सचिव को पत्र लिख कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की और पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। साथ ही सरकार को तीन दिन के अंदर संकट को हल करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर एग्जाम रद्द नहीं किया तो वह खुद ही विरोध का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, प्रदर्शनकारी राजनीतिक नेताओं द्वारा उनके इस आंदोलन को राजनीतिक एजेंडा के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की वजह से नाराज दिखे।

प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे पटना सदर के SDM गौरव कुमार ने बताया, "उन्होंने(छात्रों ने) 5 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बना लिया है। हम इनका ज्ञापन BPSC में देंगे, इनकी जो भी शिकायतें हैं उसकी जांच करके वाजिब समय के भीतर जबाव दिया जाएगा... अभी हमने इन्हें सोचने के लिए आधे घंटे का समय दिया है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।"

यह भी पढ़ेः बेसिक शिक्षक संघ छुट्टियां रद होने से नाराज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर