काशीपुर में पार्षद पति ने सीएम को खून से पत्र लिख ढेला नदी किनारे की पिचिंग कराने की मांग

 काशीपुर में पार्षद पति ने सीएम को खून से पत्र लिख ढेला नदी किनारे की पिचिंग कराने की मांग

काशीपुर, अमृत विचार। पार्षद पति अब्दुल कादिर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर खून से पत्र लिखा है। कादिर ने सीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए ढेला नदी से हुई तबाही की व्यथा लिखी है।

शनिवार को वार्ड की पार्षद के पति अब्दुल कादिर ने मुख्यमंत्री धामी को उनके जन्मदिन पर खून से लिखे पत्र से बधाई दी और उन्होंने मधुबन नगर व रहमत नगर में आरसीसी की पक्की पिचिंग कराने की गुहार लगाई है।

ताकि लोगों को असुरक्षा के भय से निजात मिल सके सीएम को खून से लिखे पत्र में कादिर ने कहा है कि अगस्त माह में अतिवृष्टि के कारण ढेला नदी में आई बाढ़ से लक्ष्मीपुर पट्टी के मधुवन नगर, रहमत नगर में दर्जनों परिवार प्रभावित हुए हैं।

आपदा में सात पक्के घर नदी में समा गए और दर्जनों परिवार मकानों में दरारें आने से बेघर होकर सड़क पर आ गए हैं। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उत्तराखंड सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

कादिर ने सीएम धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मधुबन नगर व रहमत नगर में आरसीसी की पक्की पीचिंग व सुरक्षा दीवार बनाने की गुहार लगाई है। उन्होंने ऐसे परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की है, जिनके मकान आपदा में गिर गए हैं। कादिर ने कहा कि अगर इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।