रामनगर: कार्बेट में Mobile App M-Stripes से होगी गश्त

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गश्त को सुदृढ़ एवं सटीक विश्लेषण के लिए एम स्ट्राइप्स से पैट्रोलिंग कराने का निर्णय लिया गया है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पाण्डेय के निर्देशन में भारतीय वन्यजीव संस्थान के सदस्यों द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व फील्ड स्टॉफ को एम स्ट्राइप्स की ईकोलोजिकल एवं पैट्रोल एप का मोबाइल व डेक्सटॉप प्रशिक्षण दिया गया। चार चरणों में सम्पन्न प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल एप द्वारा होने वाली गश्त की जानकारी दी गयी।
मंदाल, सर्पदुली, ढिकाला रेंज को धनगढ़ी परिसर, झिरना, ढेला, बिजरानी, सोनानदी, पाखरो, कालागढ़ रेंज अदनाला, पलैन, मैदावन के वन कर्मियों को अलग अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय वन्यजीव संस्थान से डॉ. अनूप प्रधान, सीनियर रिसर्चर, कायनात लताफत, कोर्डिनेटर, यश डोबालकर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट तथा मृदुला, प्रोजेक्ट असिस्टेंट ने वनकर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी शंकाओं का निवारण भी किया।
इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व के आशुतोष सिंह, अमित कुमार ग्वासीकोटी, डॉ. शालिनी जोशी, हरीश सिंह नेगी, बिन्दर पाल, अजय सिंह रावत, संदीप गिरी संचिता वर्मा, डीएन रूवाली, ललित मोहन आर्या, विकास रावत, इन्दर सिंह बिष्ट, मनीष कुमार, नवीन जोशी आदि अधिकारी और वन कर्मी मौजूद रहे।