Asian Games 2023 : संदेश झिंगन एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल, Sunil Chhetri करेंगे Team की अगुवाई 

Asian Games 2023 : संदेश झिंगन एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल, Sunil Chhetri करेंगे Team की अगुवाई 

नई दिल्ली। फुटबॉल खिलाड़ी संदेश झिंगन चीन के हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह जानकारी दी। एआईएफएफ ने एशियाई खेलों के लिए दो और खिलाड़ियों चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा को भी टीम में शामिल किया है। अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। एआईएफएफ के अधिकारियों ने बताया कि नाओरेम महेश सिंह को टीम में शामिल करने का निर्णय लेने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण करेगा।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शुक्रवार को कहा, एशियाई खेलों की पूर्व संध्या पर यह वास्तव में एक सकारात्मक निर्णय है क्योंकि सुनील छेत्री और संदेश झिंगन की विश्वसनीय जोड़ी भारतीय टीम में होगी। हमें इस बात की भी खुशी है कि हमारे अभियान को मजबूत करने के लिए कुछ और अनुभवी फुटबॉल खिलाड़ी भी टीम में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समय की जरूरत पर खड़े होने और 21 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग के कुछ मैचों को पुनर्निर्धारित करने पर सहमत होकर राष्ट्रीय टीम की मदद करने के लिए एफएसडीएल के बेहद आभारी हैं। 

भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, यह अच्छी खबर है कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को एशियाई खेलों की टीम में शामिल कर लिया गया है जो निश्चित रूप से टीम के लिए मददगार साबित होगा। मैं एफएसडीएल (आईएसएल के आयोजक) और एआईएफएफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने यह फैसला लिया।

 एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम में गोलकीपर के रूप में गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरंगथेम, विशाल यादव तथा सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा डिफेंडर होंगे। वहीं मिडफील्डर के रूप में अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, ​​विंसी बैरेटो को चुना गया है जबकि फॉरवर्ड के लिए सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव को टीम में रखा गया है।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : शुभमन गिल ने कहा- विश्व कप से पहले लय में बने रहने के लिए एशिया कप जीतना अहम