बरेली: कप्तान ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा, सास ने दामाद को मारी ईंट...पकड़ा गिरेबान 

बरेली: कप्तान ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा, सास ने दामाद को मारी ईंट...पकड़ा गिरेबान 

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने दामाद को पहले ईंट मारी फिर उसका गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। मौजूदा पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, थाना इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी सीबीगंज के गांव लटूरी में की थी। आरोप है कि उसका दामाद बेटी को आए दिन प्रताड़ित करता है, जिसकी शिकायत करने वह अपने दामाद के साथ एसएसपी ऑफिस आई हुई थी। कार्यालय में पहले से मौजूद अपने दामाद को देखते ही महिला ने गुस्से में ईंट फेंककर मारी, जो वहां खड़ी  सीओ की गाड़ी में लगते-लगते बची। 

विरोध करने पर महिला ने दामाद का गिरेबान पकड़कर हंगामा शुरू कर दिया। उसने दामाद पर रास्ते में घेरकर पीटने का आरोप लगाया। महिला पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रही महिला को शांत कराया। दूसरी तरफ युवक ने पत्नी पर घर से रुपये लेकर मायके जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ससुराल वाले पैसा डकारने की नीयत से जबरन तलाक का दबाव बना रहे थे।

जिस पर युवक ने फरवरी 2023 को कोर्ट के माध्यम से पत्नी को बुलाने का केस दायर किया था। ससुराल वालों को इस बात का पता लगते ही जून माह में दहेज प्रथा, मारपीट एवं अप्राकृतिक संबंध सहित तमाम धाराओं में युवक पर केस दर्ज करवा दिया। युवक के द्वारा न्यायालय से किए गए केस की शुक्रवार को तारीख थी, जिस पर वह आया था। इसी दौरान आरोपी सांस ने पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र