निपाह वायरस को लेकर डर...सरकार ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा?

निपाह वायरस को लेकर डर...सरकार ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा?

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों को कोझिकोड जिले में फैले निपाह वायरस संक्रमण से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन अपनी दिनचर्या में उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों के उपचार को लेकर 11 सितंबर की रात से सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का विवरण दिया। उत्तर केरल जिले में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत होने का संदेह है। 

उन्होंने विधानसभा में दिए एक बयान में कहा, ''घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हम सब साथ मिलकर सावधानी से इस समस्या का सामना कर सकते हैं।'' दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले इस वायरस से कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य संक्रमित हैं। बुधवार को 24 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी के निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद केरल में इस बीमारी का पांचवां मामला सामने आया था।

तीनों संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से एक नौ साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सरकार ने आईसीएमआर को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का ऑर्डर दिया है। निपाह वायरस के लिए यही एकमात्र एंटी-वायरल उपचार है हालांकि इसे अभी नैदानिक मंजूरी नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ें- कमजोरी को करना है दूर तो बस करें ये काम, सुबह उठकर खाएं ये फूड्स...पेट भी रहेगा दुरुस्त

ताजा समाचार