महंगी हो गई 1000 से ज्यादा दवाइयां, देखें NPPA की लिस्ट
.png)
Medicine Price Hike: देश के करोड़ों लोगों के लिए आज एक बुरी खबर है। आज यानी 1 अप्रैल से देश में 900 से ज्यादा आवश्यक दवाइयों की कीमतों में 1.74 प्रतिशत बढ़ जाएंगी। इसका असर सीधे लोगों की जेब पर पड़ेगा। आम लोगों की दवाइयों का खर्च बढ़ जाएगा और बचत कम हो जाएगी। आज से महंगी होने वाली दवाओं में डायबिटीज, इंफेक्शन और हार्ट की दवाइयां शामिल हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers) के अधीन काम करने वाला विभाग राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) आवश्यक दवाइयों की कीमत तय करता है। आवश्यक दवाओं की कीमतों में पिछले साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) को ध्यान में रखते हुए कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।
दवा के दाम बढ़ाने के लिए सरकार स्वीकृति की जरूरत नहीं
NPPA ने एक बयान में कहा कि कैलेंडर ईयर-2023 की तुलना में साल 2024 के दौरान WPI में (+) 1.74028% का बदलाव दर्ज किया गया है। दवा निर्माता इस WPI के आधार पर अनुसूचित फॉर्मूलेशन के अधिकतम खुदरा मूल्य में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस बारे में सरकार की पूर्व स्वीकृति की जरूरत नहीं होगी।
मलेरिया, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी
सरकार के इस आदेश के बाद लिए गए फैसलों में एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की कीमत 11.87 (250 एमजी) और 23.98 रुपये (500 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलैनिक एसिड के फॉर्मूलेशन वाले एंटीबैक्टीरियल ड्राई सिरप (antibacterial dry syrup) की कीमत 2.09 रुपये प्रति एमएल कर दी जाएगी। इसी तरह एसाइक्लोविर (acyclovir) जैसे एंटीवायरल की कीमत 7.74 रुपये (200 मिलीग्राम) और 13.90 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी। मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) की कीमत 6.47 रुपये (200 मिलीग्राम) 14.04 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी।
महंगी होंगी दर्द की दवाएं भी
दर्द में खाई जाने वाली दवा डाइक्लोफेनाक की अधिकतम कीमत अब 2.09 रुपये प्रति टैबलेट होगी। इबुप्रोफेन टैबलेट (Ibuprofen tablets) की कीमत 0.72 रुपये (200 एमजी) और 1.22 रुपये (400 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। NPPA ने राष्ट्रीय आवश्यक दवाओं की लिस्ट (NLEM) में मौजूद 1000 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।
NPPA का नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ेः Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन