निसान मोटर ने की ICC के साथ साझेदारी की घोषणा, लगातार आठवें साल क्रिकेट विश्व कप का आफीशियल पार्टनर
कोलकाता। निसान मोटर ने लगातार आठवें वर्ष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक प्रायोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ साझेदारी की घोषणा की। आईसीसी विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में होगा।
विश्व कप की आधिकारिक कार के रूप में निसान मैग्नाइट को पेश किया जाएगा। आईसीसी के साथ अपनी स्थायी साझेदारी का जश्न मनाने के लिए निसान मोटर इंडिया ने बिल्कुल नया निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन पेश किया है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा “ निसान सभी आईसीसी टूर्नामेंटों का आधिकारिक भागीदार बनकर खुश है। बड़ी, बोल्ड, खूबसूरत निसान मैग्नाइट को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की आधिकारिक कार के रूप में पाकर खुश है।”
ये भी पढ़ें:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला का 11 भाषाओं में प्रसारण करेगा जिओ सिनेमा