रामपुर: पुलिस ने बचाई साख...सदमे से ग्रामीण की मौत के बाद तीन के खिलाफ दर्ज की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

तस्लीम का फाइल फोटो।
रामपुर/टांडा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में सोमवार को पुलिस एक पक्ष के युवक को थाने उठा लाई। जिसके सदमे में युवक के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अपनी साख बचाते हुए दूसरे दिन दूसरे पक्ष पर महिला समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। हालांकि सभी आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
टांडा थाना क्षेत्र के नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद तस्लीम ने बताया, उसके पिता व अब्दुल सलाम पुत्र असगर अली के बीच मकान को खाली न करने को लेकर विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि अब्दुल सलाम के घर पर गलत संगत के लड़के आते जाते रहते हैं। मंगलवार को भी इन लोगों ने झूठी शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। इस बीच पीछे पिता भी आ रहे थे कि रोड पर ही हार्ट अटैक आ गया।
जिसके बाद वह बेहोश हो गए। परिजनों का सहयोग लेकर इलाज के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उन्होंने सदमे के कारण दम तोड़ दिया। बाद में शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल सलाम उसकी पत्नी खैरून निशा और मोहम्मद फारूक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की तहरीर के आधार पर महिला सहित तीन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। - ओमकार नाथ शर्मा, सीओ टांडा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : दो भाइयों ने की थी युवक की हत्या, आरोपी बोला- भाई की पत्नी पर गलत नजर रखता था