बरेली: नकटिया चौकी इंचार्ज पर महिला ने 50 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। कैंट की नकटिया चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने पति से 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने रुपये न देने पर एक मुकदमे में झूठा फंसा दिया है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है।
नरियावल निवासी महिला रेनू ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति हरीश नरियावल में पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान लगाते हैं। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और दो सिपाही उनके पति को प्रताड़ित करते हैं। उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। कई दिनों से पुलिस कर्मी 50 हजार रुपये की मांग करते हैं। मना करने पर पुलिस कर्मियों ने चाय की दुकान हटाने की धमकी दी है।
महिला का आरोप है कि कैंट थाने में 6 सितंबर को शहरयार खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और उनके समुदाय के लोग आरोपी हैं। इसमें उनके पति का नाम बढ़ाकर पुलिस ने कार्रवाई की है। महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि इस मामले में उनका पति का कोई रोल नहीं है। जिस जगह घटना हुई है, वहां से दुकान और मकान तीन किमी दूर है। महिला ने बताया कि पूछने पर दरोगा ने बताया कि पूछताछ के लिए लाए हैं छोड़ देंगे, लेकिन पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया।
6 सितंबर की घटना में हरीश घटना स्थल पर मौजूद था और मौके से पकड़ा गया था। हरीश की पत्नी पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही है। घटना में संलिप्त होने की वजह से जेल भेजा गया है।- बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर कैंट
ये भी पढे़ं- बरेली: पंचायत भवनों का कितना काम पूरा, प्रधान और सचिव को 15 तक देनी होगी रिपोर्ट