बरेली: पंचायत भवनों का कितना काम पूरा, प्रधान और सचिव को 15 तक देनी होगी रिपोर्ट
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले की 32 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण पूरा नहीं होने के मामले में नोटिस जारी होने के बाद कार्यों में कुछ तेजी आई है। अब तक पंचायत सचिव और प्रधानों ने कितना कार्य पूरा कर लिया है, इसकी प्रगति रिपोर्ट तीन बाद ली जाएगी। जिले की 1188 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण होना था।
32 ग्राम पंचायतों में छोड़कर बाकी सभी जगहों पर पंचायत भवन का कार्य पूरा हो चुका है। 32 जगहों पर इंटनरेट, टाइल्स, बिजली समेत अन्य कार्य अधूरे हैं। इस संबंध में सीडीओ के आदेश पर डीपीआरओ ने 32 पंचायत सचिव, प्रधानों को नोटिस जारी किए थे। 15 सितंबर को सचिव और प्रधानों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स में जायरीन की पहली पसंद बरेली का सुरमा, जमकर खरीदी जा रहीं बरकाती, जयपुरी टोपियां