बरेली: ट्रैक पर आया कोसी नदी का पानी, अचानक आठ ट्रेनें कर दीं निरस्त
बरेली, अमृत विचार। बारिश के चलते कोसी नदी का पानी ट्रैक पर आने के कारण अचानक आठ ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। इससे जंक्शन पर यात्री परेशान होते रहे। उन्हें बस व अन्य वाहनों से अपना सफर तय करना पड़ा।
रविवार शाम रामपुर और मूढ़ा पांडे स्टेशन के बीच कोसी नदी का पानी ट्रैक पर पहुंच गया। पानी के बहाव में ट्रैक के पत्थर और मिट्टी बह गई। आननफानन में ट्रेनों का संचालन रोका गया। लखनऊ-मेरठ इंटरसिटी को जंक्शन पर निरस्त कर दिया गया। काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस रामपुर में निरस्त की गई। राज्यरानी एक्सप्रेस को बरेली में रोकने के बाद सोमवार को वहीं से वापस चलाया जाएगा। ट्रैक पर पानी भरने से आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जबकि तीन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
रविवार को 14119 काठगोदाम -देहरादून, 15014 काठगोदाम- जैसलमेर, 25014 रामनगर- मुरादाबाद, 04305 बालमऊ शाहजहांपुर, 04344 मुरादाबाद -संभल हातिम सराय आदि ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी को बरेली, 12039 काठगोदाम -नई दिल्ली को रामपुर, 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को शाहजहांपुर स्टेशन तक संचालित किया गया। 13151 कोलकाता -जम्मूतवी का संचालन परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट - चंदौसी - मुरादाबाद, 13307 धनवाद- फिरोजपुर का बरेली कैंट- चंदौसी - मुरादाबाद, 13305 हावड़ा -अमृतसर का संचालन बरेली कैंट- चंदौसी- मुरादाबाद मार्ग किया गया।
ये भी पढे़ं- आईएमए चुनाव: आमने-सामने की टक्कर में डॉ. अमित पर भारी पड़े डॉ. आरके सिंह